अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एप्पल को भारत की बजाए अमेरिका में प्लांट लगाने की सलाह दी थी जिसे एप्पल ने सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं अब जून की शुरुआत से भारत में बने आईफोन की शिपमेंट भी शुरू हो जाएगी। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन बेंगलुरु में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करने को तैयार है।

बता दें कि ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आईफोन बनाती है। वहीं, फॉक्सकॉन ने आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए देवनहल्ली के सूचना प्रौद्योगिरी निवेश क्षेत्र (ITIR) में 300 एकड़ जमीन पर अपना नया प्लांट स्थापित किया है।
कर्नाटक के मंत्री ने किया एलान
एमबी पाटिल का कहना है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ज्यादातर आईफोन भारत में बनाने का फैसला किया है। यहां तक कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत में ही बनेंगें। एमबी पाटिल के अनुसार, कर्नाटक पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है और एक कन्नण व्यक्ति के रूप में यह मेरे लिए गर्व की बात है।