रिपोर्ट–शिवम कश्यप
लायंस क्लब कोहिनूर, एटा द्वारा सरकारी अस्पताल, एटा में क्षय रोग (टी.बी.) से पीड़ित रोगियों के लिए एक सामाजिक एवं मानवतावादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना तथा सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब की ओर से उपस्थित रोगियों को स्वस्थ एवं पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। साथ ही रोगियों को यह संदेश दिया गया कि बीमारी से लड़ाई में मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सबसे बड़ी दवा है। लायंस क्लब के सदस्यों ने रोगियों को प्रेरित किया कि वे उपचार के दौरान धैर्य और विश्वास बनाए रखें और निरंतर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती पूनम दीक्षित ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग का कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य और मानवीय संवेदनाओं के क्षेत्र में आगे बढ़कर सहयोग करे। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब कोहिनूर सदैव ऐसे कार्यों के लिए समर्पित रहा है और आगे भी समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करता रहेगा।

कार्यक्रम में क्लब की सक्रिय टीम ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से –
श्रीमती पूनम दीक्षित (अध्यक्षा)
श्रीमती पिंका सिंघल (कोषाध्यक्ष)
श्रीमती बबीता कुलश्रेष्ठ (सचिव)
श्रीमती प्रतिभा यादव (प्रशासन प्रमुख)
श्रीमती काली महेश्वरी (निदेशक)
श्रीमती ऋचा वार्ष्णेय (सदस्य)

सभी सदस्यों ने मिलकर रोगियों से संवाद किया, उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि लायंस क्लब कोहिनूर आगे भी जनहित एवं समाज सेवा की दिशा में कार्य करता रहेगा।
यह कार्यक्रम न केवल टी.बी. रोगियों के लिए सहारा साबित हुआ बल्कि समाज के लिए यह संदेश भी लेकर आया कि सामूहिक सहयोग और सेवा भाव ही स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव हैं।