कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रतन प्लेनेट स्क्वायर सोसाइटी में पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन एजेंसी (EIA) में डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिटायर्ड टेक्सटाइल इंजीनियर रूपेश सिंह की नाक दांत से काट ली। घटना 25 मई की शाम की है, जब डिप्टी डायरेक्टर अपनी पार्किंग में किसी अन्य की कार खड़ी देखकर भड़क गए।

सोसाइटी के सचिव रूपेश सिंह को बुलाकर क्षितिज मिश्रा ने पहले गाली-गलौज की, फिर अपने चार साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की। विवाद के दौरान डिप्टी डायरेक्टर ने अचानक रूपेश सिंह की नाक दांत से काट दी, जिससे वह कटकर अलग हो गई।

घायल इंजीनियर को उनके बेटे ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है और परिवार उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहा है।
घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी क्षितिज मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच के आदेश दिए हैं।
ललितपुर: मधुमक्खियों के हमले में बेहोश हुए IAS अफसर, गनर ने लिपटकर बचाई जान

ललितपुर जिले में जंगल में निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) कमलाकांत पांडेय पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान CDO बेहोश होकर गिर पड़े। उनकी हालत देखकर गनर चंद्रपाल सिंह ने उन्हें बचाने के लिए खुद से लिपटा लिया, जिससे मधुमक्खियों का हमला गनर पर भी हो गया और वह भी बेहोश हो गए।
ADM (राजस्व) अंकुर श्रीवास्तव ग्रामीणों के साथ कंबल ओढ़कर मौके पर पहुंचे और दोनों को चारपाई पर लादकर जंगल से बाहर निकाला।
दोनों अधिकारियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस साहसिक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों के समर्पण और जोखिम को दर्शाता है।
रिपोर्ट- उमेश भार्गव