तनाव में चल रहे लेखपाल की मौत, अधिकारियों के रवैये पर उठे सवाल – लेखपाल संघ ने उठाई कार्रवाई और मुआवजे की मांगकानपुर देहात, मैथा:

📰संवाददाता- घनश्याम बाबू
📍स्थान: मैथा, कानपुर देहात

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मैथा इकाई में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब लंबे समय से मानसिक तनाव झेल रहे एक लेखपाल की मौत हो गई। यह मामला तब गर्माया जब सामने आया कि मृतक लेखपाल हापुड़ ज़िले के सुभाष मीणा थे, जो जिला प्रशासन के उत्पीड़नात्मक रवैये के कारण गहरे तनाव में थे।

लेखपाल संघ के मैथा अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए SDM श्री देश दीपक सिंह व तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हापुड़ में एक चौपाल के दौरान जिला अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से लेखपाल सुभाष मीणा को अपमानित कर दंडित किया, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गए थे।

संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि राज्य भर में लेखपालों पर काम का अत्यधिक दबाव डालने के साथ-साथ अधिकारियों का कठोर एवं अपमानजनक रवैया कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इससे न केवल उनका शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, बल्कि पारिवारिक जीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

ज्ञापन में संघ की प्रमुख मांगें:

मृतक लेखपाल के आश्रित परिजनों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए।

पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान लेखपाल संघ के अधिकारी महामंत्री हर्षित त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, उप मंत्री राजीव कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, ऑडिटर अंकित कुमार, एवं सुजीत, वी. लक्ष्मी, कामता मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेखपाल संघ ने यह स्पष्ट किया कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई और परिजनों को न्याय नहीं मिला, तो भविष्य में प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *