रिपोर्ट- विकास सिंह राठौड़
गोरखपुर, 13 जुलाई 2025: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल एवं राष्ट्रीय महिला परिषद गोरक्ष प्रान्त की अर्धवार्षिक योजना बैठक आज गोरखपुर नगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 12 जिलों में से 8 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अपेक्षित संख्या 70 के मुकाबले 85 कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर बैठक की सफलता को नई ऊँचाई दी।
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय बजरंगदल के महामंत्री श्री रामजी तिवारी, प्रान्त अध्यक्ष श्री विपुल जायसवाल, कार्याध्यक्ष श्री अनिल बरनवाल, महामंत्री श्री चंद्रेश्वर सिंह, राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रान्त अध्यक्ष श्री रंजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री राणा प्रताप, महामंत्री श्री जीतेन्द्र जायसवाल समेत विभिन्न विभागों एवं जिलों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन के आगामी छह माह के कार्ययोजना, सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों के विस्तार, महिला सशक्तिकरण, गौ सेवा, तथा युवाओं की भागीदारी को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपने सुझाव दिए और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने संगठन की एकता, सामाजिक समर्पण और राष्ट्रहित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
(यह समाचार अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल, राष्ट्रीय महिला परिषद गोरक्ष प्रान्त की ओर से जारी किया गया है।)