मेट्रो के लिए बन रही इमारत की ये दरारें कानपुर के आम आदमियों के खून से न मिटें..

कानपुर नगर
संवाददाता- उमेश भार्गव

वायरल होती यह तस्वीर नवनिर्मित होती कानपुर मेट्रो के लिए बन रही इमारत की बताई जा रही हैं..
टाटमिल पुल से शुरू होकर घंटाघर की तरफ जाने वाले रास्ते की है..
प्रार्थना बस है कि ये दरारें कानपुर के आम आदमियों के खून से न मिटें..इस वीडियो में देख सकते हैं..
ये क्रैक कैसा है.. क्यों है.. किस वजह से है.. और इसका क्या असर होगा.. कृपया इस बात का जवाब जरूर मेट्रो के बड़े-बड़े इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारी अवश्य दीजिएगा..
वायरल वीडियो में आप स्वयं दरारें देखिए.. प्रत्यक्षम किम प्रमाणमं..
कहीं इन दरारों से मासूम बच्चों के भविष्य से न मिटें.. किसी गरीब परिवार की जरूरतों से न मिटें..
उस पिता की उम्मीदों से न मिटें, जो बच्चों के लिए अपने फटे हुए झोले में मामूली सा एक खिलौना लेकर घर जा रहा है..


उस बेटे की कमाई से न मिटें जो एक-एक रुपया जोड़कर अपनी मां के लिए सूती धोती लेकर जा रहा है..
ये दरारें उस बेटे के लहू से न मिटें जो अपने पिता के टूटे चश्मे के बदले नया चश्मा लेकर जा रहा है..
या उस गरीब शादीशुदा युवा की तमन्नाओं न मिटें जो अपनी पत्नी के लिए महीनों की कमाई से सोने के एक टुकड़े से बनी नाक की सस्ती सी कील ले के घर जा रहा है..
जिम्मेदारों से कानपुर की जनता का निवेदन है इस बात को जांच लें कि घंटाघर चौराहा से टाट मिल पुल पर चढ़ते हुए बाएं हाथ पर जो मेट्रो की बिल्डिंग बन रही है, वहां लगभग 100 मीटर तक कई जगह पर एक क्रैक दिख रहा है.. आखिर वजह क्या है कहीं किसी दिन कोई हादसा ना हो जाए…….?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *