डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया नव निर्मित चंदापुर थाने का उद्घाटन
आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा भी रहे मौजूद
थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण
चौकीदारों को वितरित किए गए साइकिल और छाते
डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह भी रहे साथ

रायबरेली, उत्तर प्रदेश:
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज रायबरेली जिले के महराजगंज सर्किल में नव निर्मित चंदापुर थाने का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा उनके साथ मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के बाद डीजीपी ने थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से चौकीदारों को साइकिल और छाते भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सुविधा मिल सके।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की भी सक्रिय उपस्थिति रही।
नया थाना आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और इसके संचालन से स्थानीय लोगों को बेहतर पुलिस सेवा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिपोर्ट: राहुल कुमार