संवाददाता-उमेश भार्गव
कानपुर- पनकी पावर हाउस नहर स्थित सूर्य मंदिर पर एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति – कानपुर ग्रामीण द्वारा अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दीपदान किया गया,सभी ने एक साथ दीप जलाकर उन दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने एवं ऐसी अनहोनी घटना फिर कभी भी घटित ना हो सभी दिवंगतों को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। साथ ही कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत गंगागंज क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण किया गया,इस आयोजन का उद्देश्य यह था कि शिक्षा से वंचित बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें ज़रूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाए जिससे वे बिना बाधा के पढ़ाई कर सकें। इस मौके पर पवन चौहान द्वारा बताया गया “एक उम्मीद” संस्था सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा एवं सहयोग की भावना से कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

कार्यक्रम में पवन चौहान (जिलाध्यक्ष का०ग्रा) लता कश्यप (वि०स०अध्यक्ष कल्याणपुर),उमेश भार्गव (वरिष्ठ समाजसेवी) ,आर्यन शर्मा( जिला मीडिया प्रभारी), अंजू प्रजापति (जिला कार्यकारिणी सदस्य), लक्ष्मीकांत द्विवेदी (वि०स०सलाहकार मंत्री कल्याणपुर), राहुल वर्मा (कल्याणपुर वि०स० उपाध्यक्ष) ,शिवजल कुमार (सचिव),अंकित कुमार,सचिव ब्रजबाला शुक्ला, कृति देवी, रानी देवी मोनी सहित अनेक कार्यकर्ता व क्षेत्र के बुज़ुर्गजन उपस्थित रहे।