संवाददाता विकास राठौड़
एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति उत्तर प्रदेश के साथ कई प्रदेशों में दीक्षा यादव राष्ट्रीय सचिव के निर्देशन में कार्यरत है इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीता यादव के आदेश अनुसार उमेश भार्गव “प्रभारी” कानपुर नगर एवं सौरभ श्रीवास्तव “जिला अध्यक्ष” कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व में कानपुर नगर की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ जिसमें शहर के कई समाजसेवियों ने एक उम्मीद(NGO) का दामन थामाI
एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति का कानपुर नगर कार्यकारिणी विस्तार में कानपुर नगर कार्यकारिणी में सुनील वर्मा (उपाध्यक्ष),राहुल गुप्ता (मंत्री),विष्णु प्रसाद निगम(कोषाध्यक्ष),संजय श्रीवास्तव(प्रवक्ता) गोविंद नगर विधानसभा में हंसराज यादव(अध्यक्ष),शरीफ निजामी(सचिव),पूर्णिमा शर्मा(सचिव) किदवई नगर विधानसभा में प्रीति श्रीवास्तव(अध्यक्ष),अनीता वर्मा(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),रंभा मिश्रा(महासचिव),जितेंद्र कुमार(मंत्री),गीता वाजपेई(मंत्री) सीसामऊ विधानसभा में राजा ठाकुर(संगठन मंत्री),रवि कुमार(मीडिया प्रभारी),हर्ष कुमार(सचिव) पद पर मनोनीत किया गया!

बैठक में कानपुर नगर प्रभारी उमेश भार्गव द्वारा संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान एवं समाजसेवा के आगामी कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समाज के अंतिम पायदान तक संगठन की पहुँच बनाएं और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाएँ।
बैठक में प्रमुख रूप से कानपुर ग्रामीण के पवन चौहान(अध्यक्ष),आर्यन शर्मा(मीडिया प्रभारी,)लता कश्यप(विधानसभा अध्यक्ष कल्याणपुर),सुरेंद्र ठाकुर,राहुल, अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे