संवाददाता-उमेश भार्गव
मार्केट मास्टर निवेश ऐप के जरिय 600 से 700 लोगों के साथ लाखों की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया,
इस मार्केट मास्टर ऐप को एक लिंक के जरिए एक दूसरे को दिया गया और इसको एक “आगरा व्हाट्सएप ग्रुप” बनाकर जिसका एडमिन आगरा का रविंद्र कपूर है जो स्कैमरों के साथ मिला था लोगों को वाट्सअप में जोड़ता गया और व्हाट्सएप ग्रुप में यह लोग ऐप को कैसे चलाना उसमें कैसे इन्वेस्ट करना कैसे पैसा डालना है निकलना है किस स्कीम में क्या फायदा है , कैसे खरीदनी है यह इस सब की जानकारी व्हाट्सएप्प ग्रुप में सिखाते थे जिसके जरिए इनका यह ठगी का जाल सफलता पूर्वक चल रहा था, वाट्सअप ग्रुप में 500 से ज्यादा लोग जुड़े थे तथा काफी निवेशक ग्रुप में नहीं थे पर काफी पैसा निवेश किया अपने परिचित या परिवारिक सदस्य के जरिए, एक हफ्ते में 200%परसेंट से भी ज्यादा रिटर्न देने वाली योजनाएं बेची, और 21 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे ऐप ब्लॉक कर दिए और करोड़ों का फ्रोड स्कैम कर लोगों का सारा निवेश किया धन ठग लिया,इसके बाद भी लोगों को 2 दिनों तक वॉट्सएप पर साइबर सुरक्षा द्वारा ऐप बंद है 6000 रुपए जमा करने पर खुलेगा की बात कहकर बेवकूफ बनाया कुछ लोगों ने 6000 डाल भी दिए पर सारा पैसा लेकर साइबर ठग गायब हो गए। रविन्द्र कपूर ग्रुप एडमिन को सब पता है पर वह बोल रहा मै भी निवेशक ही जब की लोगो को ऐप चलाना यही सिखाता था ,22 घंटे रात दिन ग्रुप में एक्टिव था और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें जोड़ने पर बल दे रहा था।

कई ठग ग्रुप में एक्टिव थे जो योजनाओं में निवेश करने के बहाने लोगों को उकसाते थे ,निवेश करने को कानपुर में पवन गुप्ता नाम के व्यक्ति ने mm चलाया जिसने 200 लोगों को जोड़ा, अजय निखिल, गगन श्रीवास्तव अलका श्रीवास्तव ने इस स्कैम में सैकड़ों लोगों को जोड़ कर लोगों को फसाया, इनलोगों की स्कैमरों से अच्छी पहचान है,ये लोग स्कैमरों की बढ़ा चढ़ा कर ग्रुप में तारीफ और जेन्युइन कंपनी बताकर लोगों को निवेश करने को उकसाते थे ,अब जब सबका पैसा लेकर ऐप बंद कर सब भाग गए तो ये सब चुप है और लोगों को पुलिस कंप्लेन करने से मना कर रहे है और डरा रहे है, कि पुलिस तुम्हारे खिलाफ उल्टी कार्यवाही करेगी,कुछ नहीं होगा
ठगी का शिकार कानपुर के कुछ लोगो के नाम_ रवि, विनय, सीमा यादव, अनूप, नीलम सिंह,सानिया,अजय पाण्डे, स्वाति, लवी,सुनीता,नीतू शर्मा,प्रशांत, मणि पण्डित, मिर्नाज, मनोज, राजेश,शाहिद, वनिका,प्रवीण, अनस,शाहिद सकलेनी, अश्वनी,अन्नू,दिगंबर सिंह,राजेश,साहब आलम,निशा सिंह, कल्पना, एवं अन्य सैकड़ो लोग!