संवाददाता-उमेश भार्गव
कानपुर – शहर कानपुर नगर के हिन्दी भाषा विद्वानों में डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा के योगदान क़ो भुलाया नहीं जा सकता l आप छात्रों के मन मस्तिष्क में लोकप्रिय होकर अपनी अमिट छाप छोड़ने में सिद्धहस्त रहे l
स्थानीय वी. एस. एस. डी. कालेज के हिन्दी विभाग से अवकाश प्राप्त डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा का पनकी स्थित आवास पर नगर की साहित्यिक संस्था “साहित्यकार सहयोग संगठन” द्वारा साहित्यिक अवदान हेतु उनका सम्मान किया गया l अरमापुर डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. गायत्री सिंह की अध्यक्षता में डॉ. शर्मा का अभिनन्दन किया गया l उन्हें पुष्पहार, मोतीमाला, उत्तरीय, शाल पुस्तकें भेंट की गईं l डॉ. शर्मा जी ने “जयतु हिन्दू विश्व” मासिक पत्रिका कें स्वतंत्रता दिवस विशेषांक का लोकार्पण भी किया l
इस अवसर पर शर्मा जी के दो शिष्य डॉ अजित शुक्ला (एच.ए.एल. विद्यालय के पूर्व पी.जी.टी. लेक्चरर ) और वरिष्ठ कवि ओम प्रकाश पाठक ओम जी ने भी उनका अभिनन्दन किया और अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किये !

अपने सम्मान से अभिभूत डॉ. शर्मा ने कहा कि संस्था ने मुझे सम्मान देकर मुझ पर बोझ डाल दिया है l उन्होंने हिन्दी भाषा क़ो लेकर कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्र भाषा हिन्दी का विरोध होना भारत के लिए हितकर नहीं है l हमारे देश में ही हिन्दी का अपमान होना अनुचित है l भाषा क़ो लेकर उत्तर – दक्षीण में बाँटना देश क़ो तोडना होगा l हिन्दी भाषा के सम्मान हेतु आज आंदोलन की प्रबल आवश्यकता है l डॉ. सुषमा सेंगर ने डा. शर्मा द्वारा हिन्दी सेवा के लिए किये गए कार्यों की प्रशंसा की l डॉ. गायत्री सिंह ने कहा कि डॉ. शर्मा जी क़ो उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने “साहित्यभूषण” सम्मान देकर स्वयं में गौरव ग्रहण किया है l डॉ गायत्रीसिंह ने ये भी बताया कि अब एम.ए. में लघु शोध अनिवार्य हो गया है और साहित्यकारों को पहल करनी चाहिए कि कानपुर के महाविद्यालयों में कानपुर के साहित्यकारों पर शोध किये जाएँ | डॉ. विजयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. शर्मा जी ने मुझे हिन्दी भाषा का ज्ञान कराया है l आपके ऋण क़ो मैं जीवन भर कभी चुका नहीं सकता l गोपी चन्द्र त्रिपाठी ने डॉ. शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. शर्मा जी के सानिध्य में अनेक हिन्दी भाषी शिष्यों ने शोध प्रबंध प्राप्त किये हैं l समारोह का कुशल संचालन डॉ ओम प्रकाश पाठक ओम ने किया l
डॉ. शर्मा के सम्मान में एक काव्य गोष्ठी भी हुई जिसमें नगर की वरिष्ठ कवयित्री डॉ राधा शाक्य जी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की श्री ओमप्रकाश जी ने अपनी देशज भाषा में गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया l
सम्मान समारोह में सुषमा सेंगर, ओमप्रकाश पाठक, डॉ राधा शाक्य, डॉ सुभाष मिश्र, डॉ. अजीत शुक्ल, डॉ. विजय प्रकाश त्रिपाठी, विजयकुमार माथुर, नरेंद्रकुमार पाण्डेय, डॉ श्रवण शुक्ला ,डॉ. नीरज कुमार आदि ने काब्य पाठ कर समारोह क़ो सुन्दर बना दिया l डॉ, रमेश शर्मा जी ने सभी आये विद्वानों क़ो आशीर्वाद प्रदान कर आभार जताया l