संवाददाता- विकास राठौड़
श्रद्धालुओं को अंधेरे में बना रहता है जान माल का खतरा फिर भी किसी जिम्मेदार की नजर इस तरफ नहीं
हादसे के इंतजार में है जिम्मेदार….. फिर खुलेगी कुंभकरण नींद ?
एक ओर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण करा रहे हैं और धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया करने के लिए प्रशासन को लगा रखा है उसके बाद भी कानपुर के प्रसिद्ध खेरेश्वर मंदिर शिवराजपुर घाट से लगा हुआ प्राचीन प्रसिद्ध बंदी माता मंदिर घाट में कई महीनो से हाई मस्ट लाइट खराब पड़ी हुई है फिर भी किसी जिम्मेदार की नजर इस ओर नहीं जाती है ग्रामीणों से जब हमारे संवाददाता ने इस बात की जानकारी की तो पास के ग्राम पंचायत निवासी निर्मल सिंह ने बताया की कई बार जिम्मेदारों को इसकी शिकायत की गई है लेकिन फिर भी किसी ने भी इसको ठीक करने का प्रयास नहीं किया है वही दबी जबान से लोगो ने ये भी बताया की कई बार क्षेत्रीय विधायक को भी इस बारे में जानकारी दी गई है लेकिन उन्होंने भी प्राचीन बंदी माता मंदिर की तरफ ध्यान नहीं दिया है अंधेरे की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और खतरा भी बना रहता है,मंदिर में रोजाना सैकड़ो की संख्या में भक्त आते हैं लेकिन सूर्यास्त के बाद के आने में घबराता भी है क्योंकि घने अंधेरे में आना जाना जान को जोखिम डालने से कम नहीं ।ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर जाकर एक उम्मीद संगठन के सदस्यों ने निरीक्षण किया है और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भेजा है। सवाल यह है क्या सरकार में बैठे जिम्मेदार इस तरफ देखेंगे या फिर सामाजिक संगठनों को ही आगे आकर जनता और श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाया जाएगा।

Pic -निर्मल सिंह
बंदी माता मंदिर प्राचीन है यहां पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन को आते हैं और पवित्र मां गंगा में डुबकी लगाकर माता से प्रार्थना करते हैं हाई मास्ट लाइट कई महीनो से खराब है अंधेरा होने की वजह से रोजाना श्रद्धालु एवं ग्रामीण हादसे का शिकार होते है फिर भी किसी का ध्यान ओर नहीं जाता है – निर्मल सिंह निवासी ग्राम पंचायत सुनौढा

Pic- उमेश भार्गव
बंदी माता घाट प्राचीन एवं ऐतिहासिक है जहां क्षेत्रीय लोगों के माध्यम से घने अंधेरे की सूचना हमें प्राप्त हुई थी हम लोगों ने मौके पर रात्रि के वक्त जा कर देखा तो वहां की स्थिति बहुत खराब थी हाई मस्ट लाइट कई महीनो से खराब पड़ी हुई है दूसरी कोई रोशनी की व्यवस्था नहीं है जिससे ग्रामीणों को और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है कानपुर जिला अधिकारी जी को आग्रह पत्र लिख कर जल्द ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा – उमेश भार्गव “प्रभारी” कानपुर नगर (एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति NGO)