कानपुर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार ,युवाओं ने थामा एक उम्मीद(NGO) का हाथ!

महेश श्रीवास्तव बने कानपुर नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष

संवाददाता- विकास राठौड़

वैसे तो समाज में तमाम सामाजिक संगठन समाज के लिए काम कर रहे हैं परंतु समाज के अंतिम पायदान तक शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार की अलख जगाने वाले सामाजिक संगठन “एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति” का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय है दीक्षा यादव “राष्ट्रीय सचिव” एक उम्मीद(NGO) के निर्देशन एवं प्रदेश अध्यक्ष सीता यादव के आदेश अनुसार उमेश भार्गव प्रभारी कानपुर नगर के नेतृत्व में कानपुर नगर के तमाम समाजसेवी लगातार एक उम्मीद(NGO) परिवार से जुड़ते जा रहे हैं गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत सुंदर नगर पनकी में बैठक का आयोजन किया गया! जहां सदस्यता अभियान के अंतर्गत महेश श्रीवास्तव- वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर नगर ,राहुल गुप्ता -विधानसभा अध्यक्ष सीसामऊ, जितेंद्र कुमार- विधानसभा मंत्री किदवई नगर,दिलीप ठाकुर-अध्यक्ष वार्ड 53 पद पर सदस्यता ग्रहण कराकर मनोनीत किया गया!


कार्यक्रम में उमेश भार्गव “प्रभारी” कानपुर नगर द्वारा बताया गया संगठन लगातार नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम चल रहा है जिससे छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके एवं वर्तमान समय में बरसात की वजह से बाढ़ की स्थिति में कानपुर नगर एवं देहात में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में लगातार खाना एवं स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाएं लगातार कर रहा है!
अतिथि के रूप में पवन चौहान”अध्यक्ष” कानपुर ग्रामीण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,आर्यन शर्मा “मीडिया प्रभारी” पूर्णिमा शर्मा “सचिव” गोविंद नगर विधानसभा,रोहित शर्मा,राम जी कश्यप,शिवेंद्र सिंह राजावत,संतोष श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *