रिपोर्ट – शिवम कश्यप
एटा : आज दिनांक 14/09/2025 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आवश्यक बैठक संगठन कार्यालय जीटी रोड एटा पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता श्री गजेंद्र सिंह चौहान बबलू द्वारा की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस बार विजयदशमी कार्यक्रम 4 अक्टूबर दिन शनिवार स्थान एटा क्लब में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें देश की राजनीति में मजबूत पहचान रखने वाले कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्भीक विभाग छवि के धनी माननीय बृजभूषण शरण सिंह नेताजी पूर्व सांसद मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं और इसी के साथ युवा आकर्षण माननीय रविंद्र सिंह भाटी विधायक शिव राजस्थान भी पधार रहे हैं

तथा कार्यक्रम में आदरणीय जितेंद्र सिंह चौहान इंटरनेशनल लायंस क्लब डायरेक्टर तथा उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष माननीय डॉ बबीता चौहान तथा माननीय जयवीर सिंह विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी पधार रहे हैं इसी के साथ कार्यक्रम में देश व प्रदेश की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों व संगठन के राष्ट्रीय प्रदेश स्त्री पदाधिकारी भी प्रतिभागी करेंगे संबोधित करेंगे बैठक को प्रमुख महामंत्री सुधीर चौहान ने कहा कि इस बार विजयदशमी कार्यक्रम भव्य और दिव्या होगा उन्होंने सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी बताते हुए अपील किया कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए

आज से ही पूर्ण मनोभाव से लग जाए बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर ऋषि चौहान महामंत्री ने कहा कि ओजस्वी वक्ता कभी अपने बैंक वाणी से कार्यक्रम को अभिभूत करेंगे तथा समाज के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं चौकी केंद्र व राज्य में चयनित एवं विशिष्ट प्रतिभा इंटरमीडिएट व हाई स्कूल उत्तर छात्राओं की अंक तालिका समय से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यालय पर जमा कर दें इसके कि उनको विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सके आज की बैठक को उमेश प्रताप सिंह चौहान मधु संरक्षक व उमेश पंडित सलाहकार द्वारा भी संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी क्षत्रिय बंधु एवं वीरांगना इस बार के कार्यक्रम में गत वर्ष की भांति बढ़ चढ़कर प्रतिभा करेंगे जिससे कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके बैठक में जिला अध्यक्ष व प्रमुख महामंत्री द्वारा सभी जिले के मनोनीत पदाधिकारी को मनोवेन पत्र बताकर पका पहनकर सम्मान किया गया बैठक में प्रमुख रूप से एडवोकेट अशोक सिकरवार पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैलाश पुंडीर हर्ष चौहान सत्येंद्र राठौर देवेश पाल सिंह अखिलेश सिंह राठौड़ बिनु सुधीर राघव राष्ट्रीय प्रवक्ता हालदार किसान यूनियन अनुज प्रताप सिंह लायंस क्लब भूपेंद्र सिंह चौहान लॉरेंस क्लब भागेंद्र सिंह चौहान अल्लू कृष्ण कुमार गुड्डू चौहान धीरेंद्र सिंह चौहान बॉबी कोषाध्यक्ष शनि आकाश चौहान सभासद धीरेंद्र चौहान हर्ष चौहान रविंद्र शाह सिसोदिया बिनु राघव धर्मेंद्र चौहान राजीव चौहान बादशाह दीपक चौहान डुमरी गौरव सोलंकी राहुल चौहान केशव चौहान पत्रकार लक्ष्मण सिंह चौहान बजरंग चौहान जितेंद्र गौरव सोलंकी राम लखन सिंह तोमर धर्मेंद्र बिल्लू जितेन सिंह उर्फ लाल जी आदि उपस्थित रहे