रिपोर्ट – घनश्याम बाबू
कानपुर देहात के शिवली-बेल रोड पर गहरा चौराहा से लगभग 500 मीटर दूर विश्वकर्मा डिग्री कॉलेज के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना थाना शिवली पुलिस और 100 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी शिवली अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने बाइक सवार आलोक (36 वर्ष) पुत्र शिवनिवास, निवासी कुड़वा मैथा, कानपुर देहात को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान तिलियानी मैथा निवासी के रूप में हुई है।
बताया गया है कि मृतक आलोक अपनी बिटिया की शादी के लिए रिश्तेदारों को निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे से उनके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मेनका और दो नाबालिक पुत्र आयुष कुमार व पियूष कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद अज्ञात पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।