समाज में योगदान देने हेतु पूर्व सैनिकों को स्वेच्छानुसार चिन्हित कर किया जाए सहयोग प्राप्त।

देशहित में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों/ उनके परिजनों की समस्याओं का नियमानुसार समयबद्ध ढंग से हो निस्तारण।
समाज में योगदान देने हेतु पूर्व सैनिकों को स्वेच्छानुसार चिन्हित कर किया जाए सहयोग प्राप्त।
देश हित में दी गई सेवा के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण का आमजन को मिले फायदा।

  • संवाददाता– राम कुमार निषाद

औरैया 13 मई 2025- जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने जिला सैनिक बन्धु समिति की कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि देश हित में/ देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को समाज में सम्मान मिले और उनकी समस्याओं को बेहतर ढंग से सुनते हुए समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए साथ ही उनके द्वारा सेवा काल में लिए गए प्रशिक्षण का समाज हित में स्थित के अनुरूप फायदा लेने के लिए उनको विभिन्न क्षेत्रों में स्वेच्छानुरूप जोड़ा जाए जिससे उन्हें सम्मान भी मिलेगा और वह अपने को समाज हित की सेवा में तत्पर भी रखेंगे जिनका समय-समय पर आने वाली आपदाओं /परिस्थितियों में समाज को लाभ होगा।

जिलाधिकारी/ अध्यक्ष सैनिक बन्धु समिति ने बैठक में कहा कि भूत पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को विकासखंड स्तर पर चयनित विकासखंड प्रभारी स्वयं रुचि लेकर भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का पूरा विवरण तैयार करें जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं/ परियोजनाओं में पात्रता के अनुरूप लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक स्वस्थ व इच्छा शक्ति से मजबूत होते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें शासन की नीतियों/ योजनाओं से जोड़कर वह स्वयं लाभान्वित तो होंगे ही साथ ही योजनाओं की उद्देश्य पूर्ति भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि चयनित प्रभारी एक-एक भूतपूर्व सैनिक/ उनके परिजन से अपनी पहुंच बनाएं जिससे उनकी समस्याओं को नियमित रूप से होने वाली जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठकों में पटल पर रखा जाए और विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए नियमानसर समयबद्ध रूप से निस्तारित भी कराया जा सके। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का देश हित में अभूतपूर्व योगदान रहता है इसलिए उन्हें समाज में सम्मान मिले और उनके अनुभव का लाभ भी प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर भी आप लोग विकासखंड कार्यालय में अपनी -अपनी बैठक करें और आने वाले प्रकरणों को जिला स्तर पर होने वाली बैठक में रखें विकासखंड स्तर पर बैठक के लिए विकासखंड कार्यालय का हाॅल उपलब्ध रहेगा और अधिकारियों/ कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा। उन्होंने कैन्टीन खोले जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित दुकानों को भी आवंटित करने को कहा। बैठक में राम दुलारी पत्नी बदन सिंह पूर्व सैनिक सूबेदार निवासी बेला रोड दिबियापुर तथा ममता देवी पत्नी स्वः रामशंकर के समस्या संबंधी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि समस्या का शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव (अवकाश प्राप्त) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सुधीर सिंह राठौर ने आभार व्यक्त किया और कहा कि समिति का गठन होने से जनपद के पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों की समस्याओं का निदान होगा और वह अपने को सम्मानित भी महसूस करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि विकासखंड स्तर पर चयनित प्रभारी हर संभव प्रयास करके विकास खंडवार भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का पूरा विवरण एकत्रित करते हुए सभी को जोड़ेंगे जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनको एकत्रित किया जा सके और उनकी समस्याओं को भी सुना जा सके।
बैठक में सैनिक बन्धु समिति के उपाध्यक्ष पूर्व कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, पूर्व गनर अजय कुमार, पूर्व नायक सूबेदार सत्येंद्र कुमार, पूर्व हवलदार नितिन कुमार, पूर्व सैनिक अविनाश अग्निहोत्री, पूर्व सैनिक राकेश चन्द्र दुबे तथा पूर्व हवलदार रनवीर सिंह सहित अवकाश प्राप्त सैनिक तथा जिला सैनिक पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुखवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *