ब्यूरो रिपोर्ट- औरैया

औरैया के फफूंद स्टेशन स्थित डीएफसी ट्रैक पर 25 वर्षीय कमल कुमार ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
कमल, सहार क्षेत्र के भंडारिया गांव का रहने वाला था और गेल कंपनी में लैब मैकेनिक के पद पर कार्यरत था।
पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले कमल का घर पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह नाराज होकर निकल गया।
कमल की बाइक स्टेशन के पास एक होटल में खड़ी मिली, जहां वह रोजाना पार्क करता था।
परिजनों के अनुसार, कमल की हाल ही में कोटा में साइट इंचार्ज के पद पर जाने की बातचीत चल रही थी और वह अपनी बहन की शादी के बाद ही खुद शादी करने की बात कहता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद अंतिम संस्कार कन्नौज के मेंहदी घाट पर किया गया।
घटना से परिवार में शोक की लहर है।