दिबियापुर के विकास के लिए सीएम से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष, फोरलेन सड़क, बस स्टैंड और प्लास्टिक सिटी के लोकार्पण की रखी मांग

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगपत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने दिबियापुर के नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्याओं और विकास से जुड़ी जरूरतों को विस्तार से रखा।

दिबियापुर, औरैया:
दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगपत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने दिबियापुर के नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्याओं और विकास से जुड़ी जरूरतों को विस्तार से रखा।

स्टेट हाइवे 21 के फोरलेन विस्तार की मांग

अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मुख्यमंत्री के समक्ष स्टेट हाइवे 21 के फोरलेन विस्तार की मांग प्रमुखता से रखी। यह सड़क बेला से औरैया के शेरगढ़ घाट तक जाती है और अत्यधिक ट्रैफिक के चलते इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। मिश्रा ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण से न केवल दुर्घटनाएं कम होंगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।

बस स्टैंड के संचालन और प्लास्टिक सिटी के लोकार्पण का आग्रह

नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिबियापुर में रोडवेज के अत्याधुनिक बस स्टैंड के विधिवत संचालन की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और नगर की छवि भी निखरेगी।
साथ ही, मिश्रा ने प्लास्टिक सिटी का नाम बदलकर ‘अटल औद्योगिक पार्क’ करने और इसका जल्द से जल्द लोकार्पण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री का आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दिबियापुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात

राघव मिश्रा ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भी मुलाकात की और दिबियापुर की अन्य विकास योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा की। मंत्री ने भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पांच करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

दिबियापुर में नुमाइश पांडाल और पार्क बहुउद्देशीय स्थल विकास के लिए पांच करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट का टेंडर पास हो गया है और अगले माह से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इससे नगरवासियों को मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक आधुनिक स्थल उपलब्ध होगा।

नगर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से हुई सकारात्मक चर्चा के बाद दिबियापुर के विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी लंबित योजनाएं जल्द पूरी होंगी और दिबियापुर को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट-औरैया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *