औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर में मंगलवार की रात एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक किशोरी ने घर के कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसमें मौत का कारण “हैंगिंग” यानी फांसी बताया गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम लक्ष्मणपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी रेनू सिंह, 18 वर्षीय पुत्री रिया, 14 वर्षीय पुत्री राशि और 9 वर्षीय पुत्र वरुण हैं। मंगलवार की रात भोजन करने के बाद परिवार के सभी सदस्य गर्मी के चलते घर के बरामदे में सो गए थे।
रात करीब एक बजे धर्मेंद्र लघुशंका के लिए उठे और जब कमरे में झांका तो देखा कि उनकी बेटी रिया पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा लगाकर लटकी हुई है। धर्मेंद्र के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और रिया को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों के अनुसार, रिया ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी और आगे की पढ़ाई जारी रखने की बात कह रही थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी बताया गया है। पिता धर्मेंद्र सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर बेटी को परेशान करने और इसी कारण फांसी लगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह एक त्रासद घटना है, जिसमें एक होनहार छात्रा ने अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।