दिबियापुर कस्बा के बाबू दयाराम नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर प्रशासन द्वारा खाली कराई गई जमीन को नगर पंचायत को सौंप दिया गया है। इस स्थान पर नगर पंचायत की ओर से पार्क व अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण की योजना बनाई जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा।
अभियान के दौरान सदर एसडीएम श्री राकेश कुमार, तहसीलदार श्री रणवीर सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों की निगरानी में अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से हटाया गया, और अवैध निर्माणों को हटाकर भूमि को पुनः सरकारी स्वामित्व में लिया गया।
नगर पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि खाली कराई गई इस भूमि पर शीघ्र ही सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाएगा। प्रस्तावित योजना के अंतर्गत हरियाली से युक्त पार्क, बच्चों के खेलने की सुविधाएं और वॉकिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यावरणीय सुधार के साथ-साथ नागरिकों के लिए मनोरंजन और विश्राम का एक सुंदर स्थल विकसित किया जा सकेगा।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई नगर प्रशासन की सतत निगरानी और बेहतर शहरी विकास की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।