रिपोर्ट – शिवम कश्यप
एटा- आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब एटा प्राइड द्वारा वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रजनी पटेल और सीओ सदर संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
डॉक्टर्स की सेवा को सलाम
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ सदर संजय सिंह ने कहा कि आज के समय में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कोरोना काल में डॉक्टर्स की भूमिका को याद करते हुए कहा कि डॉक्टर्स ने अपने जान की परवाह किए बिना, घंटों पीपीई किट पहनकर, सभी की सेवा में खुद को समर्पित किया।
वहीं, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रजनी पटेल ने लायंस क्लब एटा प्राइड का आभार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की।

डॉक्टर्स को सम्मान
लायंस क्लब एटा प्राइड की अध्यक्ष राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने अपनी टीम के साथ सभी डॉक्टर्स को पटका, मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा, लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन अनुज चौहान ने सभी डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे की बधाई दी और उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
इस मौके पर लायंस क्लब द्वारा एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
सम्मानित डॉक्टर्स व उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर डॉ. साधना सिंह, डॉ. संतोष, डॉ. जोगिंद्र, डॉ. जितेंद्र, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. मोनू, डॉ. प्रतीक शर्मा आदि प्रमुख डॉक्टर्स सम्मानित हुए।
वहीं, लायंस क्लब एटा प्राइड से डायरेक्टर अलका वार्ष्णेय, योग प्रभारी आशु वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष निधि राठौर, उपाध्यक्ष गीत वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष पूनम दीक्षित, कोषाध्यक्ष सुमन महेश्वरी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
यह आयोजन डॉक्टर्स की सेवा भावना और समाज के प्रति उनके समर्पण को समर्पित रहा।