लायंस क्लब कोहिनूर द्वारा अयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ शिविर

रिपोर्ट– शिवम कश्यप

आज जिले के श्री राधा वल्लभ हॉस्पिटल में लायंस क्लब के तत्वाधान नि शुल्क स्वास्थ शिविर अयोजित किया गया जिसमें 310 मरीजों ने लाभ लिया, शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ सकीट कार्तिक सिंह ने व लायंस क्लब के कैबिनेट सेक्रेटरी अनुज चौहान ने संयुक्त रूप से किया व मुख्य अतिथि लायंस क्लब द्वारा कार्य गए इस जन सेवा कार्य की प्रशंसा करी। कैंप में सर्वाधिक मरीज ब्लड प्रेशर व सांस की बीमारी के निकले। शिविर में बड़ी बड़ी जांचे जैसे कि विटामिन डी,बी.एम.डी , पी. एफ.टी आदि की जांचे फ्री रही । व विशेषज्ञों डॉक्टर का परामर्श भी नि शुल्क रहा। कैंप में डॉ ऋतु ,डॉ प्रतीक शर्मा , डॉ शिवम , डॉ मृतेंद्र गुप्ता , डॉ शुभम चौहान आदि उपलब्ध रहे ।

लायंस क्लब कोहिनूर की अध्यक्षा पूनम दीक्षित, सचिव बबीता कुलश्रेष्ठ व कोषाध्यक्ष पिंकी सिंघल ने सभी अतिथियों को मोमेंटो ,पटका पहनाकर सम्मानित किया । इस मौके पर लायन नीरज गुप्ता , लायन प्रतिभा यादव , प्रीति अमोरिया, आयशा जैन , गुंजन मिश्रा, हेमा मिश्रा, आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *