रिपोर्ट–शिवम कश्यप
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लायंस क्लब कोहिनूर, एटा द्वारा लोकमानदास स्कूल (सीनियर सेक्शन) में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाना था, बल्कि बच्चों में सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक मूल्यों के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाना भी था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुई, जिसके पश्चात मंच पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के रूप में सजीव झांकियां प्रस्तुत कीं, वहीं समूह नृत्यों में माखन चोरी और गोपी-रास पर आधारित अद्भुत नृत्य नाटिकाएं भी शामिल रहीं, जिन पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रहा, जिसमें नन्हे-मुन्ने प्रतिभागियों ने पूरी ऊर्जा और जोश के साथ भाग लिया। बच्चों ने अपने साहस, टीम वर्क और चपलता का शानदार प्रदर्शन किया। यह दृश्य दर्शकों के लिए अत्यंत मनोरंजक और रोमांचक रहा।
प्रतियोगिता के पश्चात विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और गर्व की चमक देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर लायंस क्लब कोहिनूर, एटा की टीम — पूनम दीक्षित (अध्यक्ष), प्रियांका सिंघल (कोषाध्यक्ष), प्रीति अमोरिया (क्लब कोऑर्डिनेटर), साक्षी (उपाध्यक्ष), प्रीति पाठक, मानवी — ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी पदाधिकारियों ने मंच से बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अंत में, क्लब अध्यक्ष पूनम दीक्षित ने सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि लायंस क्लब कोहिनूर समाज में शिक्षा, संस्कृति और सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेगा।