एटा में क्षत्रिय महासभा ने मनाई अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

रिपोर्ट–शिवम कश्यप

आज एटा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में देश के वीर सपूत और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग एकत्रित हुए और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज एटा जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई महासभा के जिलाध्यक्ष आदरणीय गजेंद्र सिंह चौहान ने की। अवसर था हमारे देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और एटा जिले की धरती के वीर पुत्र अमर शहीद महावीर सिंह राठौर जी की जयंती का। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

आपको बता दें कि अमर शहीद महावीर सिंह राठौर जी एटा जिले के शाहपुर टहला के निवासी थे। आजादी के आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राठौर जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने अदम्य साहस, देशभक्ति और त्याग की मिसाल पेश की। आज उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने उनके बलिदान और योगदान को नमन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक मंडल के सम्मानित सदस्य श्री के.बी. सिंह, श्री ओमकार सिंह, श्री रामपाल चौहान, श्री नरेंद्र चौहान, श्री उमेश चौहान मधु एवं प्रमुख महामंत्री श्री सुधीर चौहान, श्री उमेश पुंडीर, श्री सत्येंद्र राठौर, श्री अखिलेश सिंह राठौर, श्री अनुज प्रताप सिंह चौहान, श्री धीरेन्द्र सिंह चौहान, असीम सोलंकी, गौरव सोलंकी, बजरंग चौहान, बृगिंदर सिंह चौहान, केशव चौहान, गुड्डू चौहान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं युवा कार्यकारिणी से युवा जिलाध्यक्ष श्री देव सोलंकी, प्रमुख महामंत्री आकाश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, डॉ. अमन चौहान, अनिमेष सिंह हनी, आशिष चौहान, रंजीत सोलंकी, सुमित चौहान, आकाश चौहान, पन्नेश पुंडीर, जितेंद्र राघव, रुद्र आदि युवा पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद महावीर सिंह राठौर जी केवल एटा जिले ही नहीं, बल्कि पूरे देश की शान हैं। आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने अपने बलिदान से यह संदेश दिया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और मातृभूमि की स्वतंत्रता से बड़ा कोई धर्म नहीं।

जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि महासभा का यह प्रयास है कि समाज और नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कृति और वीर सपूतों के योगदान से परिचित कराया जाए। अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती पर यह संकल्प लिया गया कि उनके आदर्शों और त्याग को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि समाज की एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत किया जाएगा और शहीदों के सपनों का भारत बनाने में हरसंभव योगदान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *