रिपोर्ट – रामकुमार निषाद
औरैया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती सरिता दोहरे के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ककोर मुख्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष श्रीमती दोहरे ने श्री मिश्रा का बुके भेंट कर स्वागत किया और जिले में शांति, सौहार्द एवं बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कांग्रेस पार्टी की ओर से सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीधर मखलू पांडे, जिला उपाध्यक्ष दिलीप तिवारी, जिला प्रवक्ता प्रवीण गुप्त, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर अग्निहोत्री सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।