संवाददाता-उमेश भार्गव
कानपुर के नरवल तहसील सलेमपुर मोड़ स्थित एक्सिस इंस्टीट्यूट के नाम पर लगभग बीस बीघे सरकारी जमीन कब्जाने का मामला प्रकाश में आया है। न्यायालय तहसीलदार नरवल ने चरागाह की इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया है। चरागाह की 20 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा:एक्सिस इंस्टीट्यूट को तहसीलदार का नोटिस, जल्द खाली करने का आदेश

कानपुर के नरवल तहसील सलेमपुर मोड़ स्थित एक्सिस इंस्टीट्यूट के नाम पर लगभग बीस बीघे सरकारी जमीन कब्जाने का मामला प्रकाश में आया है। न्यायालय तहसीलदार नरवल ने चरागाह की इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया है।
तहसील प्रशासन ने की जल्द होगी कार्यवाही नरवल तहसील के हाथीपुर ग्राम सभा की आराजी 30, 33, 34 व 35 चरागाह में दर्ज है। इनका रकबा लगभग 20 बीघा है। इस सरकारी जमीन पर पिछले 15 वर्षों से एक्सिस इंस्टीट्यूट के नाम पर सचिव राज कुशवाहा ने कब्जा कर रखा है।

करोड़ों की सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा मामले का संज्ञान लेकर तहसीलदार नरवल विनीता पांडेय ने जांच कराई तो जमीन चरागाह की निकली। लेखपाल की आख्या के आधार पर राज कुशवाहा का अवैध कब्जा पाया गया। राज कुशवाहा को नोटिस जारी की गई है कि जल्द से जल्द वो सरकारी जमीन से अपना कब्जा छोड़ दें। अन्यथा तहसील प्रशासन स्वयं सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराएगा। एक्सिस कालेज के सचिव राज कुशवाहा को तहसील से नोटिस भी जारी किया गया है। कब्जा न हटाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ़ाइल फोटो:- राज कुशवाहा (Chairman and Managing Director)
तहसीलदार नरवल ने दी जानकारी तहसीलदार नरवल विनीता पांडे ने बताया लगभग सरकारी जमीन पर एक्सिस इंस्टीट्यूट के राज कुशवाहा ने कब्जा कर रखा है। जिसका ।न्यायालय में धारा 77 के अंतर्गत जिसमें अंतिम आदेश पारित किया गया है। और उनके लिए जो जुर्माने की राशि है के संबंध में मांग पत्र भेजा गया है समय पूरा होने अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।