बाबर आजम ने चुनी विश्व टी20 एकादश, विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह के अलावा मलिंगा को भी किया नजरअंदाज

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने विश्व टी20 इलेवन चुनी है, जिसमें सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस टीम में न ही विराट कोहली को मौका मिला है और न ही जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।

ये दोनों खिलाड़ी इस प्रारूप के बादशाह हैं। इसके अलावा बाबर ने श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी विश्व टी20 इलेवन में शामिल करने लायक नहीं समझा।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी की अगुआई कर रहे बाबर आजम ने विश्व टी20 एकादश का चुनाव किया। चूंकि उन्हें एक देश से अधिकतम दो खिलाड़ियों को चुनना था, इसलिए पाकिस्तानी स्टार ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में शामिल किया और विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को नजरअंदाज कर दिया।

हैरानी की बात यह है कि बाबर आजम की विश्व टी20 एकादश में एक भी श्रीलंकाई खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान स्टार की नजरों में श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी ज्यादा प्रभावी नहीं है। उन्हें इस टीम में शामिल नहीं करने के पीछे यही एक कारण हो सकता है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *