कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं।
इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले से आईपीएल के शेष मुकाबलों की शुरुआत हो रही है जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था। आरसीबी और केकेआर का सामना शनिवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले का सभी को इंतजार है, लेकिन बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिससे मैच बेनतीजा भी रह सकता है। अगर मैच नहीं हो सका और इसे रद्द करना पड़ा तो इससे दोनों टीमों को नुकसान होगा।
गत चैंपियन केकेआर की टीम इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होगी क्योंकि वह आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं।