औरैया 21 मई 2025- मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में पशुओं की उचित देखभाल हेतु किसानों को जागरूक करें ताकि पशुपालक खुशहाल हो। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों के बीच नई तकनीकी सूक्ष्म सिंचाई, ग्रीनहाउस तकनीकी, जैविक खेती और आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग से किसानों को अवगत कराएं साथ ही साथ समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की जो भी समस्याएं आती है उनको यथासंभव समय से निस्तारित करें।
उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा कृषकों को किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। सेल्फ मोड में योजना हेतु https://upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप farmer ragister up के माध्यम से स्वंय या जन सुबिधा केन्द्रों से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे एवं समस्त राजकीय कृषि बीज भंडारों पर डेचा का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है किसान भाई बीज गोदाम से ढेचा का बीज खरीद सकते हैं साथ ही साथ धान का बीज भी 100 कुंतल प्राप्त हो चुका है जिसे बहुत जल्द वितरण कराया जाना शुरू किया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा कृषकों को उद्यान विभाग में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुये सब्जियों की खेती करने हेतु बीजों की उपलब्धता, मसाला, बागवानी एवं प्रधानमंत्री सिंचाई योजनान्तर्गत स्प्रिंकलर सेट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। पशुचिकित्साधिकारी वि०ख० सहार डा० इंद्रेश कुमार द्वारा कृषकों को कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा एवं पशुओं में टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं किसानों को अवगत कराया कि बकरी पालन योजना, एक किसान गौशाला से अधिकतम चार गाय प्राप्त कर सकता है जिसकी देखभाल के लिए कृषक को प्रति गाय आरएस 1500 प्रति माह दिए जाने की जानकारी दी गई. साथ ही साथ पशुओं में होने वाले रोग, खुरपका, मुंहपका के लिए वैक्सीन गला घोटू बीमारी के लिए भी वैक्सीन और थनैला रोग से बचाव के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी।
किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पशुचिकित्साधिकारी डा० ह्रदेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, वैज्ञानिक, के०वी०के० डा० आई० पी० सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया, बिधूना हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, जे०ई० हरिश्चंद्र एवं जे०ई० (लघु सिंचाई) कृष्ण कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी (अभि०) औरैया विमलेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी दिबियापुर विजय सिंह एवं कृषि विपणन निरीक्षक अनुराग सिंह गौतम इत्यादि अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषक आदि उपस्थित रहे।
औरैया में 21 मई 2025 को मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
