औरैया जनपद के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव नगरिया समायन में शनिवार सुबह हुई किसान अनिल कुमार उर्फ बबलू की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट- औरैया
पुलिस को 17 मई 2025 की सुबह ग्राम समायन नगरिया के एक खेत में किसान का शव मिला था। मृतक की पहचान अनिल कुमार उर्फ बबलू के रूप में हुई। मृतक के भाई सालिक राम दोहरे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में गठित टीमों ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर कुदरकोट-ऐरवाकटरा मोड़ से दो आरोपियों-सनोज दोहरे उर्फ सन्नू (40) और मंगल सिंह उर्फ रजनेश (25)-को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि कुछ साल पहले मृतक अनिल ने आरोपी सनोज के पिता के साथ मारपीट की थी, जिससे उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई थी और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। इसी रंजिश के चलते सनोज ने अपने साथी मंगल के साथ मिलकर अनिल को शराब पिलाई और लकड़ी के डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए दो लकड़ी के डंडे भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।