बिधूना में प्रसव के 2 दिन बाद महिला की मौत:नर्स ने दर्द की शिकायत को नजरअंदाज किया, इटावा ले जाते समय तोड़ा दम

बिधूना के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दो दिन बाद एक महिला की मौत हो गई। मृतका नेहा शर्मा के परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट- औरैया

औरैया के अछल्दा क्षेत्र के मकरंदपुर गांव की रहने वाली नेहा शर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर पति आशीष शर्मा 15 मई की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा ले गए। उचित इलाज न मिलने पर अछल्दा के ही पांडेय अस्पताल और फिर 16 मई को बिधूना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

16 मई दोपहर 1:30 बजे सीजेरियन से बच्ची का जन्म हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। 18 मई की सुबह नेहा ने शरीर और सीने में तेज दर्द की शिकायत की। नर्स ने इसे बहाना बताकर नजरअंदाज कर दिया। नेहा ने पति से पानी मांगा और बताया कि उनका पूरा शरीर सुन्न हो रहा है।
पति के पानी लेने जाने के दौरान अस्पताल कर्मचारी नेहा को कार में लेकर इटावा ले जाने लगे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पति ने पुलिस को तहरीर देकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

कोतवाली निरीक्षक रवि श्रीवास्तव के अनुसार शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपों की जांच के लिए सीएमओ को पत्र भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *